डीसीआरबी में तैनात उनि सैय्यद बदर अली, का0 2161 रवि शर्मा द्वारा एनडीपीएस के कुल 304 अभियोगों में कुल 2336.361 कि0ग्रा0 (गांजा, चरस, स्मैक, सुल्फा,डोडा पोस्त व नशीली गोलिया) मालों का जिनकी कीमत करीब 9,97,47,800/- रुपये का विनिष्टिकरण कराने में योगदान पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहारनपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सोमवार दोपहर 3:00 बजे सम्मानित किया।