मधेपुरा: भैरोपट्टी में भूसा घर से महिला का शव बरामद, 3 दिन पहले हुई थी लापता, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी वार्ड-14 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह उनका शव घर से लगभग 500 मीटर दूर बांस बाड़ी में भूषा घर से बरामद किया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान भैरोपट्टी वार्ड-14 निवासी हिना प्रवीण (32) के रूप में हुई है।