चक्रधरपुर: सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, टाउन काली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भीड़
पति के लंबी उम्र की कामना के लिए शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने शाम को चांद निकलने से पहले पूजन-अर्चन किया और चंद्र दर्शन के बाद सुहागिनों ने व्रत तोड़ा और पति व अपने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया। टाउन काली मंदिर में शुक्रवार शाम सात बजे सुहागिन महिलाएं पूजा अर्चना के लिए इकट्ठा हुई।