पुलिस के मुताबिक, बगबुढ़वा गाना के संतोष साहू ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी ट्रैक्टर की ट्राली की चोरी कर ली है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने कोरबा के राताखार से आरोपी ओम प्रकाश पांडेय को गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से चोरी की ट्राली और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर के इंजन को जब्त किया गया है।