स्पीति: बर्फबारी के कारण दारचा-सरचू-लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बंद
जनजातीय जिले लाहाैल-स्पीति में बुधवार सुबह से घाटी में रुक-रुक बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग के साथ कोकसर से रोहतांग व ग्रांफू-लोसर मार्ग बंद हो गया है। वहीं मनाली से अटल टनल व कोकसर बहाल है। रोहतांग व कुंजम दर्रा में 15-15 और कोकसर में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं हल्की बर्फबारी के बीच सैलानियों ने खूब मस्ती की है।