टेहरोली: ढुरबई में स्कूल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, ठेकेदार घबराकर काम बंद
तहसील टहरौली क्षेत्र के ढुरबई में राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी छत डाली जानी थी | ठेकेदार द्वारा कार्य में तेजी लाए जाने के चलते ग्रामीणों को गड़बड़ी किए जाने की आशंका हुई तो ग्रामीणों ने स्कूल की छत पर चढ़ कर देखा तो दंग रह गए | स्कूल की छत पर पतले तार का जाल फैल चुका था जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया तो उल्टा ग्रामीणों को धमकाया गया |