बागपत: PWD गेस्ट हाउस बागपत के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार यूसुफ हत्याकांड के गवाह व सिपाही को कुचलने का किया प्रयास
बडौत कोतवाली पर तैनात कांस्टेबल हरिओम ने शनिवार की रात करीब नौ बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक पर सवार होकर बागपत से बडौत कोतवाली पर जा रहा था। राष्ट्र वदंना चौक से यूसुफ हत्याकांड के गवाह अक्षय निवासी नौरोजपुर गुर्जर ने बाइक पर लिफ्ट ली। जब वह PWD गेस्ट हाउस बागपत के सामने पहुंचे तो पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।