मानिकपुर: मानिकपुर से बाइक पर रामपुर जा रहे भाई-बहन जर्जर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल, CHC में हुआ इलाज
मानिकपुर मारकुंडी मुख्य सड़क के जडेरा नाले के पास , मंगलवार दोपहर 3 बजे अपने जेठ के अंतिम संस्कार में शामिल होकर ,अपने भाई अभिषेक के साथ जा रही महिला रोशनी,उबड खाबड सड़क में पड़े पत्थरों में गाड़ी चढ़ाने से वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गए,जिससे रोशनी के हाथ और पैरों में गंभीर चोट आए हैं,वहीं उनके भाई अभिषेक आँशिक रूप से घायल हुआ है ।