तेंदूखेड़ा चौरई से कच्छारगढ़ हेतु 400 किलोमीटर की पैदल यात्रा आदिवासी गुरु आनंद साहिब ईरपाचे के द्वारा मंगलवार की शाम 4 बजे से प्रारंभ की गई। यह पैदल यात्रा बालाघाट समनापुर से होते हुए कच्छारगढ़ पहुंचेगी। इस पैदल यात्रा का उद्देश्य मानव कल्याण ब प्राणियों की सुरक्षा के लिए की गई है।इस पैदल यात्रा में अधिक से अधिक आदिवासी भाइयों से सम्मिलित होने की अपील की।