बस्ती: बस्ती जिले के आशा बहू ने बकाया भुगतान न मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन
Basti, Basti | Nov 8, 2025 बस्ती जिले के आशा बहू द्वारा आज शनिवार दोपहर 1:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ पर जोरदार प्रदर्शन किया वहीं अस्पताल गेट पर ताला जड़ दिया और जोरदार प्रदर्शन किया वहीं आशा बहू ने बताया कि काफी 3 महीने से उनका मानदेय बकाया है और कई स्वास्थ्य सेवाओं पर काम करने के बाद भी उनका भुगतान नहीं मिला है