खुंडियां: तहसील खुंडिया के हरी गांव में एक साथ जलीं बाप-बेटे की चिताएं, सड़क हादसे का शिकार हुए थे बाप-बेटा
सोमवार को मिली जानकारी अनुसार खुंडियां तहसील की बड़ोग लाहड पंचायत के हरी गांव में बीते रविवार को पिता और बेटे की चिताएं एक साथ लगीं देख हर किसी का मन पसीज गया और आंखें नम हो गईं। शुक्रवार रात लगभग दस बजे ऊना जिले के गगरेट में हुए भयानक सडक हादसे में प्रकाश चंद और बेटे बादल की मौत हो गई थी।बाप और बेटा दोनों करवा चौथ के दिन मुंबई से घर आ रहे थे।