सिहोरा: सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुडा़वल में अज्ञात कारणों से युवती ने जहर खाया, मौत
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुडावल में अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने फसल में डालने वाले कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी परिजन सिहोरा के शासकीय सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। हासिल जानकारी के मुताबिक प्रीति पटेल पति प्रवीण पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खुडावल की मौत हो गई।