परिहार: निर्दलीय प्रत्याशी रितु जयसवाल का जनसंपर्क अभियान तेज, सिटी छाप पर मांगा समर्थन
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी रितु जयसवाल ने परिहार क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सिरसिया, उसरैना, महनपुर, मनपौर, डिमाहि, नोचा-गोरहारी चौक, मच्छपकौनी मुख्य मार्ग, बेला मुख्य मार्ग और कन्हवा पूरा गांव का दौरा कर मतदाताओं से सिटी छाप पर मतदान करने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान रितु जयसवाल ने कहा कि वे पर