अजगरी के पकड़िया में बुधवार से शुरू हुआ भूमि सर्वे का कार्य, एएसओ ने गुरुवार को पकड़िया में अपने अपने प्लॉट पर कागजात के साथ उपस्थित रहने की अपील की है। पब्लिक एप्प से चार बजे बात करते हुए कहा कि बुधवार को कम लोग ही अपने प्लॉट पर पहुंचे, जिसके कारण केवल 20 लोगो के भूमि का ही सर्वे हो सका है। शालिनी पांडेय मापी व कानूनगो जुशी कुमारी के द्वारा दस्तावेज जांच ।