जोगिंदर नगर: शानन सड़क की बदहाली, कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने अपने पैसों से शुरू कराया मरम्मत का काम
प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सोमवार दोपहर 2 बजे कहा कि शानन सड़क के गड्ढे मुफ्त खोर पंजाब सरकार को तो नहीं दिखते हैं। उन्होंने कहा कि शानन सड़क के गड्ढे पर अब उन्होंने स्वयं सड़क की बदहाली को सुधारने के लिए अपना पैसा लगाकर सोलिंग का काम शुरू कर दिया है। जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि शानन प्रोजेक्ट की लीज 99 साल की थी।