नानपारा: नानपारा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 24 शिकायतें मिलीं, चार का मौके पर हुआ निस्तारण, दिए गए निर्देश
नानपारा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालीसा जौहरी के अवकाश पर होने के कारण तहसीलदार नानपारा रवि कान्त द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों में से चार का तत्काल समाधान कर दिया गया।