करेरा: खटीक समाज ने 51 मीटर लंबी चुनरी कालीमाता मंदिर से खटिकयाना मोहल्ला स्थित कालीमाता को चढ़ाई
करैरा नगर में सोमवार शाम 7 बजे के लगभग खटीक समाज के सैकड़ों लोग कालीमाता मंदिर पर एकत्रित हुए,मां काली के दरबार से पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर चुनरी यात्रा शुरू की जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चुनरी यात्रा खटिकयाना मोहल्ला पुराना बाजार स्थित बिराजी मां काली के दरबार में चढाई चुनरी। और मां से भक्तों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की है