पाटन: छठ पर्व से पूर्व भिलाई के तालाबों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है
Patan, Durg | Oct 22, 2025 छठ पर्व से पूर्व तालाबों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 03 अंतर्गत पावर हाउस जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सब्जी मार्केट, निर्माणाधीन सुलभ शौचालय सहित बैकुण्ठधाम तालाब का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता द्वारा किया गया