लाडपुरा: आरकेपुरम क्षेत्र में गाड़ियों के कांच तोड़ने के बाद घर में घुसकर धमकाया, रिपोर्ट पर फरियादी की पत्नी को मिली धमकी
Ladpura, Kota | Nov 2, 2025 कोटा के आरकेपुरम इलाके में एक युवक के घर में घुसकर बदमाश ने उसकी पत्नी को धमकी दी। वीडियो कॉल पर दूसरे बदमाश से बात करवाई और धमकी दी। फरियादी कुलदीप की तरफ से आरकेपुरम थाने में मामले को लेकर परिवाद दिया गया है। आरकेपुरम बॉम्बे योजना निवासी कुलदीप कुमार ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि- 21 अक्टूबर को उसने आरकेपुरम थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसकी गाड़ी के कांच