पथरगामा: पथरगामा के केरवार ग्राम में ससुराल आए युवक की बाइक चोरी, थाने में मामला दर्ज
पथरगामा थाना क्षेत्र के केरवार ग्राम में सरौनी सुंदर मोर ग्राम निवासी प्रेम मढैया की शादी हुआ है वह अपना ससुराल केरवार ग्राम आया था रात्रि में खाना खाने के बाद गाड़ी को घर के अंदर बरामदे में हैंडल लॉक कर रखा था सुबह जब वह घर जाने के लिए गाड़ी के पास आया तो उसकी गाड़ी वहां नहीं थी गाड़ी वहां नहीं देखा वह अवाक रह गया काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी का पता नहीं चला