चंदेरी के न्यू बस स्टैंड प्रांगण में 10 दिसंबर की शाम करीबन 4:00 बजे तक जनपद पंचायत चंदेरी के द्वारा दिव्यांग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार की एडिप एवं बायोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक अंक उपकरण प्रदान किए गए इस शिविर में कुल 799 पंजीयन किए गए जिसमें 411 दिव्यांग जनों को सहायक अंग उपकरण प्रदान किए गए इस सिविल में जनपद ..