आरा: डीएम और एसपी ने नवादा समेत कई जगहों पर सुरक्षा का लिया जायजा, कहा- आप पर्व मनाइए, हम सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं
Arrah, Bhojpur | Sep 29, 2025 भोजपुर डीएम और एसपी दशहरा पर्व की तैयारी और सुरक्षा की जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे।डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज के अलावा जिला के कई वरीय अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे। दोनों पदाधिकारी की ओर से आरा वासियों को बोला गया कि आप बिना चिंता के परम बनाया सुरक्षा के जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है।