रुद्रपुर: संजय नगर खेड़ा के निवासी व्यक्ति ने अपने बेटे, बहू और पोतों पर लगाया मारपीट का आरोप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया मुकदमा
संजयनगर खेड़ा निवासी व्यक्ति ने अपने बेटे, बहू और पोतों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात उपनिरीक्षक महेश कांडपाल ने रविवार शाम 4:30बजे बताया पुलिस के द्वारा तारापद मंडल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।