बिहारीगंज: पुलिस ने वृद्ध को गोली मारकर घायल करने के मामले में आरोपी को जेल भेजा
बिहारीगंज के कुस्थन में 10 अगस्त को मजाक मजाक में गोली मारकर कर वृद्ध टुनमुन ऋषिदेव को गोली मारकर जख्मी करने के आरोपी मधुकरचक भीत्ता टोला निवासी अमित ऋषिदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।