करौली: कोतवाली पुलिस ने सायबर फ्रॉड के मामले में वजीरपुर गेट से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, सिम पोर्ट के बहाने किया फ्रॉड
कोतवाली थाना पुलिस करौली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम मय पुलिस जाप्ता द्वारा आरोपी द्वारा थाना कोतवाली करौली के मुकदमा में आरोपी ग्राहक के सिम पोर्ट करवाने पर ग्राहक की बिना जानकारी नई सिम जारी कर ब्लैक में बेच कर दुरूपयोग करने के मामले सायबर फोड के फरार चल रहे आरोपी 21 बर्षीय मयंक वर्मा उर्फ चिल्लू पुत्र लक्ष्मीनारायण वर्मा को वजीरपुर गेट से गिरफ्तार किया।