फतेहपुर: हुसैनगंज के रहिमालन बाबा के समीप नहर पुल से लापता इरिक्शा चालक का शव पुलिस ने बरामद किया, परिजनों का बुरा हाल
अज्ञात युवक का हत्या युक्त शव बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई थी। वही पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक की शिनाख्त करते हुये भाई गोलू निषाद ने बताया कि उसका 45 वर्षीय भाई नीरज पुत्र ननका निषाद निवासी देवरानार हुसैनगंज ई-रिक्शा चलाता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। गुरूवार को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था उसके बाद वापस नहीं लौ