भराड़ी: गांव लढयाणी के व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज करने की धमकी देने पर मामला दर्ज कराया
गांव लढयाणी डा0 लैहरी सरेल तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर हि0 प्र0 ने शिकायत करी की गांव लढयाणी डा0 लैहरी सरेल तह घुमारवी जिला बिलासपुर के ही व्यक्ति ने फोन करके इसे व इसके परिवार को मारने की धमकी दी तथा गाली गलौच किया है .