डौण्डीलोहारा: तेज रफ्तार में चल रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मुंह व सिर में आई गंभीर चोट
भीरा राम कौडो अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी उन्नीस बी के नौ नौ शून्य सात को स्वयं चलाते हुए डौंडी से वापस घर पर्रेकौडो जा रहा था, इसी दौरान शाम करीबन 6 बजे मथाई चौक डौंडी रावटे होटल के पास मेन रोड सामने से पिकअप वाहन ने उसे ठोकर मार दी ,जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटे आई है,जिसका इलाज अभी दल्ली राजहरा स्थित शहीद अस्पताल में जारी है।