चंदौली: चंदौली में यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 212 वाहनों का कटा चालान, ₹281000 का वसूला जुर्माना
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में रविवार को जनपदभर में यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 212 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान में बिना हेलमेट चलने वाले,नो पार्किंग में खड़े वाहन,तीन सवारी बैठाकर,जाति सूचक शब्दों आदि वाहन शामिल थे, जिससे कुल ₹281000 का जुर्माना वसूला गया।