सैदपुर स्थित तहसील व ब्लॉक मुख्यालय पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया और जुलूस निकालकर एसडीएम को पत्रक सौंपा। वो भाकपा माले के प्रदेश सचिव सुधाकर यादव व मीरजापुर की जिला सचिव जीरा भारती की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पूरे प्रदेश में दलितों, आदिवासियों, वनवासियों, गरीबों आदि के घरों, जमीनों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगा रहे थे।