मनचलों और असामाजिक तत्वों से भयभीत कॉलोनी वासियों ने पुलिस से की शिकायत
Sadar, Faizabad | Sep 29, 2025
,अयोध्या (समसुद्दीनपुर, दर्शननगर)। वाल्मीकि एयरपोर्ट विस्थापन योजना के तहत धर्मपुर किसानों को आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के सामने शमसुद्दीनपुर में पुनर्वासित किया गया है। यहां के निवासी इन दिनों असामाजिक तत्वों से परेशान हैं। कालोनीवासियों का आरोप है कि कुछ मनचले आए दिन मोहल्ले में शराब पीकर उत्पात मचाते हैं।