बाड़ी: मगरमच्छ ने बालक को बनाया अपना शिकार, जिससे हुई मौत
Bari, Dholpur | Sep 21, 2025 बाड़ी क्षेत्र में सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र में चंबल नदी किनारे एक दर्दनाक घटना सामने आई है। काली तीर तट पर मगरमच्छ ने एक 12 वर्षीय बालक को अपना शिकार बना लिया। नरसी नाम का यह बालक शनिवार को अपने पशुओं को चराने नदी किनारे गया था। नदी से पानी पीते समय किनारे बैठे मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया और नदी में खींच ले गया। आसपास खेल रहे बच्चों ने यह देखा और परिजनों को