मरकच्चो: मरकच्चो थाना में महिला ने दहेज प्रताड़ना व जान से मारने की नीयत से मारपीट का आरोप लगाते हुए दिया आवेदन
मरकच्चो प्रखण्ड स्थित चोपनाडीह पंचायत के ग्राम बभनडीह निवासी साबरा परवीन पिता असगर अंसारी द्वारा शुक्रवार को मरकच्चो थाना में लिखित आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना एवं सास , पति एवं ननद के द्वारा जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला व मारपीट कियेजाने को लेकर थाने में दियागया लिखित आवेदन