गढ़ी: नेशनल हाइवे पांचलवासा के पास कार पलटने से दंपती और बालक सहित तीन लोग घायल, मां-बेटे को गंभीर हालत में किया गया रेफर
Garhi, Banswara | Oct 13, 2025 सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लियो सर्कल से सामने गुजर रहे गढ़ी विधान सभा के कुपड़ा पांचलवासा नेशनल हाईवे के सोमवार शाम को एक कर पलटने का मामला सामने आया हे।कार मे सवार दंपती और एक बालक सहित तीन जने घायल हुवे। सोमवार रात 9 बजे मामले को लेकर सदर थाने की ड्यूटी इंचार्ज हेड कांस्टेबल नरेश चंद्र पाटीदार ने बताया कि घरेलू को पुलिस जीप से एमजी अस्पताल पहुंचाया गया हे।