गीदम: दन्तेवाडा विधायक चैतराम अटामी ने अपने गृहग्राम कासोली में किया मतदान
दन्तेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने आज अपने परिवार समेत गृहग्राम कासोली में अपना मतदान किया । इधर गीदम नगर में भी सुबह से ही मतदान स्थल पर भीड़ उमड़ी रही । लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग लंबी कतारों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खड़े रहे और अपने मत का प्रयोग करने के बाद लोगो ने अपनी सेल्फी भी ली ।