पतना: रांगा थाना परिसर में ईद-उल-फ़ितर को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
रांगा थाना परिसर में ईद-उल-फ़ितर को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने की। जिसमें ईट्टापोखर,लखीपुर, तलबड़िया , केन्दुआ ईदगाह,आठगामा ईदगाह में होने वाले नमाज़ को लेकर चर्चा किया गया। इस क्रम में सीओ द्विवेदी ने क्षेत्र में संवेदनशील जगह से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने लोगों से भाईचारे के साथ ईद मनाने का अपील किया।