झांसी: नाले के बाग के पास पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले लात-घुसे, वीडियो हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Oct 21, 2025 नाले के बाग के पास पटाखे फोड़ने के लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट जमकर चले लात घुसे वीडियो हुआ वायरल दरअसल झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नाले के बाग के पास का एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। यहां पड़ोसी हार्ट पेशेंट के दरवाजे पर पटाखा फोड़े रहे थे। जब पेशेंट के परिवार के लोगों ने पटाखा फोड़ने से मना किया तो पड़ोसी भड़क गए और विवाद करने लगे।