झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: झरिया: महंगी मिट्टी से कुम्हारों की परेशानी बढ़ी, चाक की रफ़्तार हुई धीमी
आपको बताते चलें कि दीपावली नजदीक है और इस त्यौहार में दीया का एक अलग ही महत्व है। घनुवाडीह दुर्गापुर स्थित कुम्हार पट्टी के कुम्हारों की चक्की की रफ्तार धीमी हो गई है। यहां के कुम्हार मिट्टी खरीद कर ला रहे है और उससे दीया , देवी-देवताओं की मूर्तियों से लेकर कलश-दीपक और बर्तन बना रहे है। कुम्हार ने बताया कि बगल में आउटसोर्सिंग के कारण मिट्टी नहीं मिल पा रहा