नए साल के मौके पर मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे को प्रखंड कार्यालय सभागार में टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के सभी पीडीएस डीलरों के बीच 4G ई-POS मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीलरों को नई मशीन के संचालन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षकों ने मशीन की हर तकनीकी जानकारी और उपयोग के तरीके समझाए। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ......