निवाली: निवाली में नगर परिषद द्वारा ₹91 लाख से बन रहा मुक्तिधाम सवालों में, सीएमओ ने दी जानकारी
निवाली नगर परिषद में 91 लाख रुपये की लागत से बन रहा मुक्तिधाम सवालों के घेरे में आ गया है। नाले के ऊपर बनाए जा रहे इस मुक्तिधाम की हालिया बारिश ने पोल खोलकर रख दी है। भारी बारिश में निर्माण का हिस्सा बह गया और अब इसकी गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं,जानकारी के मुताबिक निर्माण स्थल का चयन और कार्य की गुणवत्ता विवादों में है। वहीं सीएमओ ने जानकारी दी है।