सीतामऊ: पशुपतिनाथ मेले में झूले लगाने वाले युवक से 3 पुलिसकर्मियों की मारपीट, पैसे न देने पर लगाया आरोप
मंदसौर पशुपतिनाथ का मेला नगर पालिका द्वारा हर साल लगाया जाता है पर इस बार एक युवक के साथ झूले चकरी लगाने के नाम पर 3 पुलिस कर्मियों ने पैसे मांगे तो नहीं देने पर की मारपीट युवक की उंगली में लगी चोट किया वीडियो जारी,इस मामले में नई आबादी पुलिस जांच कर रही है कि कौन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है,