माधौगढ़: लिडाऊपुरा गांव की निवासी महिला ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया, दबंग जबरन जमीन पर कर रहे कब्जा
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के लिडाऊपुरा गांव निवासी महिला ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है,शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरी जमीन पर दबंगों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है,जिसको लेकर महिला ने उपजिलाधिकारी को दिन सोमवार समय 3:50 मिनट पर शिकायती पत्र दिया है और बताया कि मना करती तो वह मारपीट पर आमादा हो जाते है ,जिस पर न्याय की गुहार लगाई है।