मनासा: मनासा पुलिस ने डोडाचुरा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार, स्विफ्ट कार सहित डोडाचुरा ज़ब्त
31 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर मनासा पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली इस दौरान प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला, पुलिस ने तत्काल मौके से रविबसंत निवासी बरतला जिला चित्तौड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया , वही उसका साथी सचिन पिता हरिनारायण निवासी हाट पिपलिया जिला नीमच फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।