मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पर्यटन विकास विज़न के तहत महोबा के रहिलिया स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के समीप सूर्यकुंड पार्क के निर्माण का भूमि पूजन किया गया। महोबा नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगभग 69 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर मौजूद रहे।