सेन्हा: पशु क्रूरता मामले में एक साल से फरार इमरोज अंसारी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने सेन्हा पुलिस की मदद से पकड़ा
सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव गांव निवासी स्व. जुल्फान अंसारी के पुत्र इमरोज अंसारी को गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे सेन्हा थाना पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला अंतर्गत तुमला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, इमरोज अंसारी पर तुमला थाना में कांड संख्या 40/24 दर्ज है।