हनुमना: हनुमना नगर: हत्या के फरार तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार, रास्ते के विवाद में की थी हत्या
Hanumana, Rewa | Nov 10, 2025 हनुमना पुलिस ने हत्या के फरार तीन इनामी आरोपियों को हनुमना नगर से गिरफ्तार कर लिया है।मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने हत्या के फरार तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।