बेनीपुर: अलीनगर में चुनावी सरगर्मी तेज, जीत-हार की गूंज, दोनों प्रत्याशी ब्राह्मण समाज से, समीकरण उलझा
अलीनगर के चौक चौराहों पर बैठकी करने वाले राजनीतिक जानकारों की चर्चा का केंद्र जातीय समीकरण बना हुआ है माना जा रहा है कि मुस्लिम और यादव समुदाय का रुझान इस बार भी राजद की ओर रहा है वही ब्राह्मण और पचपनिया समाज के वोट किसी और गए हैं इसे लेकर कयासों का दौर जारी है