केशकाल घाटी में रविवार की रात घाटी में लगातार चल रहे जाम के दौरान जगदलपुर से नागपुर की ओर जा रही बस क्रमांक सीजी 17 एलसी 5355 के चालक द्वारा तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक बस चलाते हुए ओवरटेकिंग किया जा रहा था। बस चालक पुष्पेंद्र कोर्राम उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।