बस्ती: जिले के सीडीओ ने राजकीय कृषि बीज भंडार सल्टौआ का किया औचक निरीक्षण, सीडीओ बस्ती ने दी जानकारी, रिपोर्ट किया तलब
Basti, Basti | Nov 12, 2025 बस्ती जिले के सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने सल्टौआ गोपालपुर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार का किय औवचक निरीक्षण निरीक्षण प्रभारी से रिपोर्ट किया तलब सीडीओ बस्ती ने आज बुधवार दोपहर 12:00 बजे दी जानकारी उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान बीज वितरण पूरी तरीके से ठप पाया गया था वही राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी से रिपोर्ट तलब की गई है