सतगावां: रविवार सुबह 11 बजे कैंप लगाकर जंगल क्षेत्र के बिरहोर परिवारों का किया गया उपचार
कैंप लगाकर जंगल क्षेत्र के बिरहोर परिवारों को किया गया उपचार । सतगावाँ प्रखंड के सुदूरवर्ती दूरस्थ रतनपुर जंगल क्षेत्र मे बसे बिरहोर परिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाकर बिरहोर परिवारों को उपचार किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा गर्भवती महिलाओं के जांच एवं मौसमी बीमारी जैसे सर्दी,खांसी, फॉलिक एसिड आदि बीमारी की दवा दी गई।साथ ही स